




– विधानसभा के भीतर पर्वतीय समाज को गाली देने से गुस्साए हैं लोग
ब्यूरो, ऋषिकेश: अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं। आरोप है कि विधानसभा के भीतर उन्होंने पर्वतीय समाज के लोगों को गाली दी। इसके खिलाफ पूरे उत्तराखंड में लोगों के भीतर गुस्सा देखा जा रहा है। ऋषिकेश में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले लोगों ने मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली। बैराज रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतले का दहन किया।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वीरभद्र मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में एकत्र हुए। यहां से उत्तराखंड के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले की शव यात्रा निकाली गई। आरोप है कि उन्होंने विधानसभा के भीतर पर्वतीय समाज के लोगों को अपशब्द कहे, जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बैराज रोड स्थित कैबिनेट मंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। बेरीकटिंग लगाकर कैंप कार्यालय जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। करीब एक घंटा तक प्रदर्शनकारियों में यहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेता सुधीर राय ने कहा कि पर्वतीय समाज के बीच चार बार से लगातार चुनाव जीतने वाले कैबिनेट मंत्री आज इसी समाज के लोगों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इस समाज को अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है। शर्म की बात यह है कि सदन के भीतर सत्तारूढ दल के कोई भी नेता इस अभद्रता को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा।
ऋषिकेश नगर निगम से मेयर का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिनेश चंद्र मास्टर जी ने कहा कि मंत्री के द्वारा बार-बार पर्वतीय समाज के लोगों को टारगेट किया जाता रहा है। अब तो सदन की भी मर्यादाओं को वह तार तार कर रहे हैं। उत्तराखंड के मूल निवासी यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला, गढ़वाली फिल्मों के अभिनेता बलदेव राणा, यूकेडी नेता आशुतोष नेगी, त्रिभुवन चौहान, नवीन चंद्र रमोला, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, यशपाल असवाल, संजय भट्ट, संजय बुढ़ाकोटी,नरेंद्र नेगी, किशोरी गौड़, राहुल रावत, आशुतोष तिवारी, संजय सिलस्वाल आदि शामिल हुए।

