– निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने डोईवाला में सभाओं को संबोधित कर लगाया आरोप
ऋषिकेश ब्यूरो:
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। विभिन्न प्रत्याशी और उनके समर्थक विरोधीयों पर खुले मंच से आरोप लगा रहे हैं। हरिद्वार लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मैं खुले मंच से यह बात कहता हूं, जब सरकार में 25- 25 करोड रुपए में विधायकों की बोली लग रही थी तो लोकतंत्र बचाने के लिए मैंने हरीश रावत सरकार गिराई थी।
निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने सोमवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई छोटी बड़ी सभाओं को संबोधित किया। माजरी ग्रांट में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत दोनों एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने डोईवाला क्षेत्र की हमेशा ही अनदेखी की है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों के शासनकाल में उत्तराखंड का भला नहीं हुआ है। प्रदेश में खनन माफिया, भू- माफिया और शराब माफिया हावी रहे हैं। जनता की किसी ने भी सुध नहीं ली है। 24 साल के इस राज्य में अब तक यह राज्य अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाया है। उन्होंने भरोसा लिया कि यदि वह लोकसभा का यह चुनाव जीते तो डोईवाला में अस्पताल का उच्चीकरण और सिडकुल की स्थापना होगी।
—————-
उमेश कुमार को दिया समर्थन
डोईवाला में बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने उमेश कुमार को समर्थन दिया। डोईवाला स्थित कार्यालय में सैनिक समाज पार्टी के अध्यक्ष डॉ मुकेश पंत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उमेश कुमार को अपना समर्थन दिया । वहीं आम आदमी पार्टी के अतहर अली और उनके साथियों ने समर्थन दिया हैं।