

ऋषिकेश ब्यूरो:
गंगा की लहरों में रोमांच की शौकीन एक पर्यटक को राफ्टिंग के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी। शिवपुरी से आगे रोलर कोस्टर रैपिड में एक पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक सेना से रिटायर्ड बताया गया है।
पानीपत हरियाणा से एक परिवार के सात सदस्य और रिश्तेदार ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनिकीरेती योगेश दत्त पांडे ने बताया कि सोमवार की दोपहर सभी लोगों ने शिवपुरी से गंगा में राफ्टिंग शुरू की। राफ्टिंग करते हुए जब यह दल खतरनाक रैपिड रोलर कोस्टर के ऊपर से गुजरे तो संदीप कुमार 38 वर्ष निवासी पानीपत हरियाणा अचानक बेहोश हो गए। जिन्हें एम्स ऋषिकेश ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया इस व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक सेना से रिटायर्ड बताया गया है।