



ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस की ओर से सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 42 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इन सभी पर कल 4.20 लाख रुपया जुर्माना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की ओर से क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए किरायेदारों का सत्यापन किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। मुख्य रूप से कैलाश गेट, दयानंद आश्रम, शीशम झाड़ी क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने रविवार की सुबह करी 6:00 बजे लोगों के घरों में दस्तक दी। इसके बाद 42 मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस की टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, उप निरीक्षक किशन चंद्र देवरानी, नंदकिशोर, प्रदीप रावत, दीपिका तिवारी, पिंकी तोमर, मनोज ममगाई, जितेंद्र कुमार, दीपक रावत आदि शामिल रहे।


