



ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना मुनिकीरेती के खाराश्रोत क्षेत्र में एक युवती ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बुधवार की दोपहर एक युवती को उपचार के लिए लाया गया। उपस्थित चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान नैना (18 वर्ष) पुत्री हीरालाल निवासी खाराश्रोत मुनिकीरेती के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवती के माता-पिता बाहर काम करते हैं। दोपहर के वक्त उसकी मां जब वापस लौटी तो युवती कमरे के भीतर पंखे से लटकी हुई थी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो युवती के शव को फंदे से नीचे उतार दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।


