



ऋषिकेश: राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन का होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से होटल हृषिकेश हाई में मनाया गया। कार्यक्रम मे होली के भजनों पर गायकों ने बहुत सुंदर-सुंदर गीत व ग़ज़ले प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद आशु डंग,गुरविंदर सलूजा एवं समाज सेवी सिमरन अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

होली महोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन व ग़ज़ल गायक विजेंद्र वर्मा ने होली खेले रघुवीरा अवध में,रंग बरसे भीगे चुनरवाली, चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है से प्रारंभ कर अनेकों शानदार भजन व ग़ज़ल प्रस्तुत की, टी-सीरीज फेम पंडित पवन गोदियाल ने आज ब्रज में होली रे रसिया व तमाम भजन गाए, अनेकों विदेशों में सम्मान पा चुके गोपाल भटनागर ने
रंग बरसे भीगे चुनरवाली व अजय ब्रेजा ने “लिखे जो खत तुझे व होली के सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। रवि शिवा नटराज आर्ट ग्रुप के कलाकारों में राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली जमकर खेली गई वहां उपस्थित लोगों ने फूलों की होली में जमकर डांस किया।
नवनिर्वाचित पार्षद आशु डंग ने कहा कि होली आपसी सौहाद्र, भाईचारे और मिलन का पर्व है। लोगों को रंगों से बचना चाहिए। बाजार में नकली रंग भी आ रहे हैं जो आपकी त्वचा को खराब करते हैं। होली फूलों व चंदन से खेलनी चाहिए। होली महोत्सव के अवसर पर धार्मिक, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र के उत्कृष्ट योगदान के लिए गुरविंदर सलूजा,धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र के योगदान के लिए पार्षद आशु डंग, सिमरन अरोड़ा व गायकी के क्षेत्र में पंडित पवन गोदियाल,विजेंद्र वर्मा व गोपाल भटनागर को सम्मानित किया गया। होली के समापन अवसर पर अभिकर्ता होली के गीतों पर जमकर नाचे।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा द्वारा समारोह की अध्यक्षता व संचालन प्रमोद चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंधी, नंदकिशोर अग्रवाल, शिवकुमार गौतम, अजय ब्रेजा, अजय कुमार गुप्ता,योगेश ब्रेजा,दिनेश अरोड़ा,अनीता वर्मा,गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, परीक्षित मेहरा उपस्थित रहे ।


