



– अग्रवाल सभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
ब्यूरो,ऋषिकेश:
अग्रवाल सभा ऋषिकेश के तत्वाधान में होली मिलन का कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड पर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की दो जोड़ियां ने अत्यधिक मोहन झांकियां प्रस्तुत कर फूलों की होली खेली। उपस्थित अग्रवाल समाज व अन्य समाज के परिजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्यौहार सभी के लिए शिकवे भूलने का त्यौहार है। होली के त्यौहार के बाद जीवन में नई सुबह कदम रखती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता ने फूलों की होली में सभी बच्चों को आशीर्वाद और राधा कृष्ण के साथ सुंदर नृत्य में पुष्प वर्षा की। समस्त उपस्थिति ने चटपटी चाट कांजीवाड़ा का आनंद लिया। कार्यक्रम में रायवाला से राहुल अग्रवाल, गणेश रावत, नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, आईडीपीएल से प्रदीप गोयल, प्रदीप गुप्ता, ऋषि अग्रवाल के साथ-साथ अग्रवाल सभा के लेखा निरीक्षक लविश अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, महिला शक्ति में सरला अग्रवाल, भावना गुप्ता, रितु गुप्ता, मीनू गर्ग ने शिरकत की।


