ब्यूरो, ऋषिकेश:
देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र और गाजियाबाद के पिलखुआ से दिनदहाड़े दो ट्रक चोरी करने के मामले में पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर ट्रक बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह तीनों साथी हत्या सहित अन्य मामलों में जेल में बंद थे जो अभी हाल में ही जमानत पर छूटे थे।
रायवाला थाने में 4 अप्रैल को बालेश्वर चौधरी निवासी वैदिक नगर रायवाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की रेलवे अंडरपास के पास खड़ा उनका आयसर ट्रक किसी ने चुरा लिया है। मामला दर्जकर जान शुरू की। थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु जितेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गहन जांच की तो पता चला कि इस वारदात में शातिर चोर शामिल है। पक्की जानकारी मिली कि जो ट्रक चोरी किया गया है वह मोतीचूर के जंगल में खड़ा है, उसके साथ ही एक अन्य ट्रक भी खड़ा है। पुलिस की टीम ने मौके से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों की पहचान मनव्वर उर्फ मोनू निवासी सलाहपुर थाना रोहटा, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, आकाश कुमार निवासी धोघट पट्टी भौषाण, थाना धोघट, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश और फरीद निवासी सुजुडू, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रायवाला के अतिरिक्त गाजियाबाद से भी 7 अप्रैल को पिलखुआ गाजियाबाद से ट्रक की चोरी की थी। वहां की पुलिस उनके पीछे लगी थी। इसके बाद उन्होंने ट्रक को जंगल में छुपा दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर थाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ में हत्या का मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त थाना नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश, लक्सर हरिद्वार में दो मामले अलग-अलग अपराधों में दर्ज हैं। जिस कार से वह घटनास्थल की रेकी करते थे वह भी बरामद कर ली गई है।
Related Stories
December 11, 2024