




– ऋषिकेश में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ब्यूरो, ऋषिकेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार कल ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी बुधवार को जनसभा स्थल पहुंचे और सभी जगह का निरीक्षण किया। जनसभा की तैयारी संभाल रहे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
गुरुवार को कल को देश के प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड ऋषिकेश में आगमन हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश की जनता को संबोधित करेंगे। उनके स्वागत के लिए ऋषिकेश की जनता पूर्ण तरह से तैयार है। इसी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश पहुंचे और मोदी के स्वागत की तैयारी का जायजा लिया l
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरा विश्व मोदी जी को स्नेह करता है और उत्तराखंड और उसकी जनता से तो मोदी जी का विशेष लगाव रहा है l इसलिए उनके स्वागत अभिनंदन में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए ऋषिकेश की जनता उनके स्वागत के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा से निभा रहा है।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर बैठकर फीडबैक भी लिया और विचार विमर्श भी किया। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लोकसभा चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार, निवृत्तमान महापौर अनीता ममगाईं, आदित्य कोठारी,जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, विधान विधानसभा प्रभारी करण बोहरा, सतीश सिंह, दिनेश सती, मनोज ध्यानी, कपिल गुप्ता,संदीप गुप्ता,कविता शाह, सुमित पंवार, दिनेश पयाल,सुरेंद्र सुमन, हिमांशु संगतनी उपस्थित रहे।

