



दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे पांच दोस्त
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश चीला बैराज मार्ग पर गुरुवार की दोपहर दो युवक नहाते वक्त अचानक शक्ति रहर में डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया और दूसरा नहर में लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहर के भीतर युवक को तलाश रही है।
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना के बारे में एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कौड़िया पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों में दो नहर में नहाने लगे। इस दौरान दोनों डूबने लगे। स्थानीय दुकानदारों ने एक युवक अखिलेश (24 वर्ष) निवासी दिल्ली को बचा लिया। दूसरा युवक नहर में लापता हो गया। जिसकी पहचान मयंक (24 वर्ष) दिल्ली के रूप में हुई है।


