



ब्यूरो,ऋषिकेश
जयराम आश्रम में समाज को एकजुट करने के लिए ऋषिकेश क्षेत्र के सभी वर्गों के प्रतिनिधियो, जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगणों, पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों व शासन प्रशासन की उपस्थिति में आयोजित की गई। सभी एक सुर में ऋषिकेश की भलाई व सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया ।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ऋषिकेश में पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जिस प्रकार के सोशल मीडिया में एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव से दोषारोपण किया जा रहा है। उससे हमारे शहर की वातावरण खराब हो रहा। सबको मिलकर इस तरह के कार्य करने वालों को समझाकर ऐसी किसी भी टिप्पणी करने से रोकना चाहिये ताकि समाज को एकजुट करने के लिए एक सकारात्मक पहल हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ पूर्व सैनिक राजपाल रावत ने कहा कि हम सैनिक सर्विस में रहकर देश की सेवा करते हैं और वहां बॉर्डर पर यह नहीं सोचते कि हम ऋषिकेश या उत्तराखण्ड के लोगों की रक्षा कर रहे हैं। अब हमें सेवानिवृत के बाद भी समाजिक एकता के लिये आगे आना होगा।
कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा शहर में पूर्व के भाती शांति अमन बना रहे। हमें सोशल मीडिया पर हर उस पोस्ट को आगे शेयर नहीं करना है। जिसमें समाज को तोड़ने का कार्य हो रहा हो और समाज में जहर फैलाने वालों चिन्हित कर सभी वर्ग के लोगों को उसके विरूद्ध एकजुट होकर आगे आना चाहिए।
पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हमें हर क्षेत्र में कमेटियों का गठन करना चाहिये जिससे कि सोशल मिडिया पर गलत पोस्ट करने वाले व्यक्ति को समिति के माध्यम से समझाया जाए। कार्यक्रम में तहसील प्रशासन की ओर से कोतवाल आरएस खोलिया, कानूनगो सुनील कुमार, संत रामेश्वर गिरी, संत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, बचन पोखरियाल, विनय उनियाल, संदीप गुप्ता, अजय गर्ग, डा. केएस राणा, जय सिंह रावत, वीरेन्द्र शर्मा, चंदन सिंह पंवार, संजय शास्त्री, जगमोहन सकलानी,विनय मनमीत आदि कई लोग मौजूद थे।


