



देहरादून का मियां वाला अब रामजी वाला, नैनीताल का नवाबी रोड को कहें अटल मार्ग
ब्यूरो,देहरादून
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में धामी सरकार ने भी राज्य के चार जनपदों में मुस्लिम नाम वाले 15 स्थान के नाम को बदलने का फैसला लिया है। नैनीताल का नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाएगा। देहरादून का मियांवाला, रामजीवाला के नाम से जाना जाएगा।
धामी सरकार ने हरिद्वार, देहरादून नैनीताल व यूएसनगर जिलों के कुल 15 स्थान का नाम बदलने का निर्णय लया है। इसमें एक नगर पंचायत समेत गाव कस्बे और कईं सड़कों के नाम शामिल हैेै। घोषणा में सबस पहला नाम हरिद्वार के गांव औरंगजेबपुर का है। इसका नाम अब शिवाजीनगर हो जाएगा। इसी तरह बहादराबाद के गाजीवाली का नाम आर्य नगर व चाँदपुर का ज्योतिबाफुले नगर हो जाएगा। नारसन के मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुरसली को आंबेडकर नगर, खानपुर ब्लॉक के
इंदरीशपुर गांव को नंदपुर, खानपुर गांव को श्रीकृष्ण पुर, रुड़की के अकबरपुर फाजलपुर गांव को विजयनगर नाम से जाना जाएगा।
देहरादून के मियांवाला वार्ड का नाम रामजी वाला करने का निर्णाय लिया गया हैं। देहरादून के विकासनगर के पीरवाला गांव का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर और सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर गांव का नाम अब दक्ष नगर हो जाएगा। नैनीताल में नवाबी रोड का नाम भी बदल जाएगा। यह रोड अटल मार्ग कहलाएगा। नैनीताल में पवन चक्की से आईटीआई मार्ग गुरु गोवलकर मार्ग नाम से जाना जाएगा। यूएसनगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यपुरी करने का निर्णय लिया गया है।
——–
जन भावनाओं के अनुरूप बदले गए नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जन भावनाओं, भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप स्थान के नाम परिवर्तित किया जा रहे हैं। इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।
————-
कांग्रेस ने बताया ध्यान भटकाने की कोशिश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने जगह के नाम बदलने को, विकास को लेकर उठे संभालो से ध्यान भटकने की कोशिश करार दिया है।


