



– मुख्यमंत्री के आदेश पर एसएसपी की टीम ने की 22 दुकानें सील, एक टीम सप्लायर को पकड़ने सहारनपुर रवाना
– डीएम सविन बंसल ने अस्पतालों में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट
देहरादून: नवरात्र के अवसर पर राजधानी की विभिन्न दुकानों से लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा। आटे का सेवन करने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इतने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मुख्यमंत्री एक्शन में आए और अस्पताल में जाकर बीमार लोगों का हाल जाना। उनके आदेश पर पुलिस की टीम ने उक्त आटा बेचने वाले 22 दुकानों और स्टोर को सील कर दिया है। सहारनपुर के मुख्य सप्लायर को पकड़ने के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों को हाल चाल जाना। देहरादून जनपद में फूड प्वाइजनिंग की वजह से लगभग 100 से अधिक लोग बीमार हो गये। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सहारनपुर से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे में मिलावट की संभावना से लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ।
मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जिन भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर से जिस दुकान के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, वह दुकान सील कर ली गई है। उस दुकान से जिन दुकानों के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, उनको भी सूचना दे दी गई है। सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी देहरादून जिला प्रशासन से इसके बारे में जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण यह घटना हुई है, स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि पूरे मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जाँच करेंगे। लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी चिकित्सालय में पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना।
इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
—————–
डीएम ने अस्पतालों में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं महन्त इन्द्रेश अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है। इन अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार हेतु भर्ती नागरिकों के बेहतर ईलाज, सुगम सुविधा एवं उपचार के दौरान उनका उनके परिजनों व अस्पताल प्रबन्धन के मध्य समन्वय इत्यादि हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
डीएम ने कहा कि यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम न0 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।
————————-
2 घंटे के भीतर 22 दुकानें सील
सैंपलिंग नवरात्रि में होती तो यह स्थिति आती है। जनपद देहरादून में कुट्टू के आटे से कई लोगो के बीमार होने के प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ितों से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी ली गयी व जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संबंधित आदेश के क्रम में तत्काल 02 घण्टे के अन्दर ही पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड़ कर सील कर दिया गया जहाँ से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था । पुलिस प्रशाशन की टीमों द्वारा लगातार उक्त दुकानों व स्टोरों में रेड मारकर ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया गया है जिसमें मिश्रण किये जाने की सम्भावना है व दुकानदारों को थाने लाकर सघन पूछताछ की जा रही है। अबतक की प्राथमिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुयी है कि उक्त कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है। जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून ने वार्ता कर सप्लायर के गोदाम में कार्यवाही करने हेतु बताया गया है। जिस सम्बन्ध में सहारनपुर में कार्यवाही की जा रही है। देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गयी है।


