ब्यूरो, ऋषिकेश:
डोईवाला तहसील के माजरी ग्रांट में निर्माणाधीन स्टोन क्रशर में तोड़फोड़ के मामले में माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल समेत छह लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि बालाजी स्टोन क्रशर के प्रतिनिधि प्रकाश सिंह धीमान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके निर्माणाधिन स्टोन क्रशर जो की सभी तरह की अनुमति लेने के पश्चात बनाया जा रहा है। उसमें कुछ लोगों ने 13 फरवरी को आकर मौके पर शोर शराबा किया। कार्य बंद कराने का प्रयास किया। मौके पर तोड़फोड़ करते हुए कानून अपने हाथ में लिया। इसी दौरान मजदूरों के साथ मारपीट गाली गलौच की गई। लोहे के पिलर ,सरिया,टीन शेड को भी अपने कब्जे में लेकर चोरी कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनिल पाल, जितेंद्र मास्टर, रीना देवी, सुमन देवी, संतोष, रीना पंवार पर धमकी देने, सार्वजनिक शांति भंग करने, जबरन वसूली करने,चोरी, जानबूझकर चोट पहुंचाने आदि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Related Stories
September 17, 2024