
ब्यूरो, ऋषिकेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईडीपीएल ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के शानदार प्रदर्शन और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। आचार्य मंगल उपाध्याय ने पूजा संपन्न कराई। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा आदि मौजूद रहे। पूजा संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल की ओर चले गए।