



– धूमधाम से मनाया गया सीमा डेंटल कॉलेज का स्थापना दिवस
ब्यूरो,ऋषिकेश
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के अध्यक्ष डा. अमित गुप्ता ने संस्थान के निरंतर विकास के लिए समस्त कॉलेज परिवार के सदस्यों का आभार जताया।
संस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें हमारी संस्थान की गौरवशाली यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य को याद करने का अवसर प्रदान करता है। हमारे संस्थान की स्थापना का उद्देश्य समाज को योग्य, कुशल और संवेदनशील दन्त चिकित्सक प्रदान करना है। यह गर्व की बात है कि हमारा संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली दन्त चिकित्सा शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज सेवा के षेत्र में भी एक मिसाल कायम कर रहा है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डा. पी नारायण प्रसाद ने अपने वार्षिक रिकार्ड में कॉलेज द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कारों की घोषणा डा. प्रेम प्रकाश ने की। एकेडमिक वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में एमडीएस आर्थोडोन्टिक्स विभाग के डा. अमृत बवेजा, कंजरवेटिव विभाग के डा. सिद्दि गोयल, प्रोस्थोडोन्टिक्स विभाग के डा. केदार देवले, पिडोडोन्टिक्स विभाग के डा. मृदुल एवं पेरियोडोन्टोलोजी विभाग के डा. प्रेरणा जोशी प्रथम सथान एवं बीडीएस प्रथम वर्ष में ओशिका कुमार, बीडीएस द्वतीय वर्ष में भूमिका शर्मा, बीडीएस तृतीय वर्ष नैसी बंसल एवं चतुर्थ वर्ष में लम्हा अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्रात किया।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. आरके गुप्ता ने कॉलेज की मैगजीन का विमोचन किया। तत्पश्चात बेस्ट टीचिंग अवार्ड डा. नागाराजा ए, बेस्ट नॉन टीचींग एडमिनीस्ट्रेटिव अवार्ड रौशनी पंडे, बेस्ट पैरामेडिकल स्टाफ सुमन सेमवाल, बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ मिलन राजवंशी एवं बेस्ट हाउसकीपींग स्टाफ का अवार्ड शिमला देवी ने प्राप्त किया।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं मे सर्वश्रेष्ठ मेल एवं फिमेल अजय सिंह खरायत, इन्टर्न श्रुति बिष्ट, सांस्कृति प्रतियागिताओं में सर्वश्रेष्ठ मेल-फिमेल अर्जव राना, ज्योतिनयना दास, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सास्कृतिक प्रतियोगिता बेच बीडीएस चतुर्थ वर्ष, खेल-कूद इन्टर्न बैच 2020 सम्परण जल तरंग बैच पुरस्कार बीडीएस चतुर्थ वर्ष, बैच 2021 ने का हासिल किया।कार्यकम में जयता गुप्ता, चेयरमैन अंकिता गुप्ता, अजय गर्ग, डा. अनिरूद्ध सिंह. उप प्रधानाचार्य डा. अनिल ढिंगरा आदि मौजूद रहे।कार्यकम कि संचालन डा.ज्योत्सना सेठ ने किया।


