



नगर निगम ऋषिकेश में नहीं थम रहा है मेयर और नगर आयुक्त के बीच गतिरोध
ब्यूरो,ऋषिकेश
नगर निगम ऋषिकेश में मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह हो गई है कि नगर आयुक्त की ओर से रिक्त पद पर दी गई तनाती को मेयर ने आदेश जारी कर निरस्त कर दिया है। इसी के साथ एक नई बहस शुरू हो गई है कि इस तरह के मामलों में कहीं अधिकारों का अतिक्रमण तो नहीं हो रहा है।
बीते मार्च महीने में 27 तारीख गुरुवार को मेयर शंभू पासवान ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी इस बैठक में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी शामिल नहीं हो पाए इसी बात को लेकर दोनों के बीच दूरभाष पर बहस हो गई थी इसके बाद मामला जग जाहिर होने के बाद नगर निगम के भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा।
विवाद की इस कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। नगर निगम में सहायक लेखाकार का पत्र रिक्त चल रहा है बीते 22 मार्च को नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर लेखा लिपिक अक्षय कुमार को इस पद पर अतिरिक्त कार्यभार सोप था उन्होंने अपने इस पद पर सहयोग देना भी शुरू कर दिया था 27 मार्च को दोनों के बीच जब विवाद हो गया तो मेयर शंभू पासवान ने इसी तारीख में अपनी ओर से आदेश जारी कर लेखा लिपिक अक्षय कुमार के संबंधित आदेश को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही एक नई बहस यह शुरू हो गई है कि कर्मचारियों के तैनाती आदेश को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के क्या अधिकार है।
——————


