– भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में बना सुरक्षा की गारंटी: मोदी
– ऋषिकेश के आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जनसभा को संबोधित
ब्यूरो, ऋषिकेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए उत्तराखंड का विकसित होना जरूरी है और यह विकास मोदी की गारंटी है। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के भीतर पांचो कमल शानदार तरीके से खिल रहे हैं।
ऋषिकेश आईडीपीएल के हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जब से मजबूत और स्थिर सरकार का गठन हुआ है देश हर क्षेत्र में कई गुना मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कमजोर और आर्थिक सरकार का दुश्मनों ने हमेशा फायदा उठाया है। आतंकवाद ने पैर पसारे हैं। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। आज आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। उन्होंने कहा आज भारत का तिरंगा भी युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी बन गया है।
प्रधानमंत्री ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजई बनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि होगा। मेरी यही चुनौती है कि अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं। वादा लिया कि आप सभी अपना पुलिंग बहुत जीतोगे।
प्रधानमंत्री ने पब्लिक से कहा मेरा पर्सनल काम है करोगे, यह चुनाव का काम नहीं है मेरा व्यक्तिगत काम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सभी लोग घर-घर जाकर जनता को मेरा राम-राम पहुंचाना और अधिक से अधिक मतदान करवाना।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड की लोक संस्कृति के प्रतीक और पूजा में प्रयुक्त होने वाला पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़का भेंट किया। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वह केदार-बद्री भगवान के चरणों में है, यहां भी मोदी की ही गूंज है। इस हुड़का का नांद देवताओं का आह्वान करने में ऊर्जा देता है। आज चुनाव में यह हुड़का जनता को ऊर्जा प्रदान करेगा।