



ऋषिकेश: छिद्दरवाला में बंद पड़े ट्रैफिक लाइट सिस्टम को सुचारू बनाने और हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर आये दिन हो रहे हादसों पर प्रभावी रोक के उपाय करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने उप जिलाधिकारी को ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम ठप होने की वजह से स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस रायवाला ब्लाक अध्यक्ष गोकुल रमोला, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, रविंद्र राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेश बहुगुणा, मीन बहादुर, नरेंद्र रागंड, आशू बिष्ट, जयेंद्र रावत, राकेश मिया, कृष्ण बहादुर मल्ल, अमित खत्री शामिल रहे।


