



ऋषिकेश: वीरभद्र मार्ग आस्थापथ से एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में छलांग लगा दी। उसके गंगा में डूबने की आशंका को देखते परिवार और मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए। देर रात एसडीआरएफ और जल पुलिस को बुलाया गया। मगर छात्रा का कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार देर रात ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 18 वर्षीय छात्रा आस्था चौहान उर्फ सोनू के गंगा नदी में कूदने की आशंका जताई गई। घटना की सूचना मिलते ही ऋषिकेश पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। आस्था 12वीं की छात्रा बताई गई है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण बताया कि पूरी रात सर्चिंग अभियान चलाया गया मगर छात्र का कई पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह फिर से सर्चिंग शुरू की गई है।


