



ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर मुख्यालय में तैनात अमीन की चार दिन पूर्व हत्या करने के बाद लाश को चंद्रभागा नदी में छोड़ दिया गया था। अगले रोज तीर्थ नगरी में लाश की बरामद के बाद हड़कप मच गया। आसपास क्षेत्र में इस हत्याकांड में शामिल आरोपी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस और एसओजी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। एक चप्पल के आधार पर हत्या में शामिल आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने वाला और कोई नहीं एक नेपाली व्यक्ति था
एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर हत्यारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि नेपाल मूल का विकास उर्फ विको निकला, जो ढालवाला में रह रहा था।
शराब, झगड़ा और कातिलाना हमला
आरोपी विकास ने कबूल किया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे बाजार में मिला था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर पहुंचे चंद्रभागा नदी किनारे। वहां किसी बात पर बहस छिड़ी और गुस्से में विकास ने नदी के पत्थरों से हमला कर कमलेश्वर की जान ले ली।
चप्पल ने फंसाया कातिल
पुलिस की पैनी नजर उस सीसीटीवी पर गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक दोनों पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने दिखा। गौर करने पर पता चला कि एक चप्पल मृतक की थी! बस, यही था वो सुराग, जिसने हत्यारे तक पहुंचा दिया।
कड़ी मशक्कत, पुख्ता सबूत और गिरफ्तारी
पुलिस ने इस सुराग को आधार बनाकर जब खोजबीन शुरू की, तो जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी सलाखों के पीछे है और इंसाफ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


