



ब्यूरो,ऋषिकेश
नगर तथा आसपास क्षेत्र में टप्पेबाजी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को लेकर पुलिस प्रशासन खासा परेशान था। इस मामले में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें पिता और पुत्री समेत अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी ने बताया कि इस 18 अप्रैल को आभा खण्डूरी पुत्री गुड्डी देवी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी माता जी सुमन विहार गली न0 1 ऋषिकेश में रहती है। वह आटो में में बैठकर गुमानीवाला से सिटी गेट आईडीपीएल तक आयी थी, उनके साथ दो अज्ञात महिला भी बैठी थी, उनके द्वारा मेरे माता जी के पर्स से 92000 रुपये चोरी कर लिये थे। इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया। गहन जांच पड़ताल के बाद शनिवार को कनाल गेट आईडी पर के समीप एक महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह निवासी हाल पता केयर आफ वाईके चौहान का मकान गली न-08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गांव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ, उसके भाई दीपक चौहान पुत्र स्व राजबीर निवासी हाल पता केयर आफ राजकुमार का मकान गणेशपुर आजाद नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार, आरोपी राकेश चौहान की पुत्री लक्ष्मी चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया घटना में प्रयुक्त वाहन को उनके कब्जे से बरामद कर सीज कर दिया गया। इसे करीब 80300 रुपया व अन्य सामान बरामद हुआ है।


