– नशेड़ी चालक के कारण बताई जा रही है दुर्घटना
ब्यूरो,ऋषिकेश
जीएमओयू की एक बस शनिवार की सुबह ऋषिकेश गंगोत्री-राष्ट्रीय राजमार्ग पर भद्रकाली के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह बस ऋषिकेश से लंबगांव चंबा जा रही थी। बस में करीब 40 लोकल यात्री सवार थे। दुर्घटना में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है। शेष सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ के निरीक्षक कवीद्र सजवाण ने बताया कि भद्रकाली से आगे यह बस मोड पर अनियंत्रित हो गई। बस सड़क के किनारे क्रस बरियर को तोड़ते हुए सड़क पर ही पलट गई। उक्त बैरियर के कारण बस की गति नियंत्रित हो गई, नहीं तो बस खाई में सकती थी। यात्रियों ने बताया कि बस में चालक के साथ उसके दो अन्य मित्र भी बैठे। जो बस चलाने की जिद कर रहे थे, जिस चालक के हाथ में स्टेरिंग था वह नशे में था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।
——————————–
सामान्य घायलों के नाम व पते-
1.पूरन सिंह पुत्र विद्या सिंह निवासी न्यू सारी, उत्तरकाशी (उम्र 42वर्ष)
2.चंद्र मोहन पुत्र बच्चन सिंह
निवासी लंबगांव उम्र 40 वर्ष
3.युद्धवीर पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी(उम्र 23वर्ष)
4.दरमियान पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी(उम्र 30वर्ष)
5.मुकेश असवाल पुत्र भूरा निवासी लंबगांव (उम्र 35 वर्ष)
6 साक्षी पुत्र कमल सिंह निवासी गाजीवाली श्यामपुर (उम्र 20वर्ष)
7 सचिन चौहान पुता बर्फ सिंह चौहान निवासी लंबगांव (उम्र 28वर्ष)
8 अंकित बिष्ट पुत्र कृपाल बिष्ट निवासी रैंका लंब गांव (उम्र22 वर्ष)
9 दीपिका मिश्रवण पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी खेतगांव लंबगांव
10 गुथ्यारी पत्नी कमल सिंह निवासी उत्तरकाशी (उम्र 50वर्ष)
11 शिवानी पुत्री गया प्रसाद निवासी उत्तरकाशी (उम्र 22 वर्ष)
12 रुक्मणी पत्नी गया प्रसाद निवासी उत्तरकाशी (उम्र 46 वर्ष)
13 नौली देवी पत्नी स्वर्गीय रामसेवक निवासी उत्तरकाशी (उम्र 70वर्ष)
14.उत्तमनाथ पुत्र रामनाथ निवासी रायवाला (उम्र 68 वर्ष)
15.किरण पत्नी बबलू चंद निवासी प्रतापनगर (उम्र 26वर्ष)
16 आंशिक पुत्री बबलू चंद निवासी प्रतापनगर (उम्र 3 वर्ष)
17 सुंदरा देवी पत्नी उत्तमानाथ निवासी रायवाला (उम्र 60 वर्ष)
गंभीर घायलों व्यक्तियो के नाम व पते
1 हिम्मत सिंह रावत पुत्र नामालुम (उम्र 60वर्ष) aiims रैफर
2 श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी दिग्विजय निवासी ढाल वाला मुनिकी रेती टिहरी गड़वाल (उम्र 32वर्ष) aiims रैफर
3 श्रीमती सुषमा देवी पत्नी दरमायन निवासी धौंतरी उत्तरकाशी (उम्र 30वर्ष) aiims रैफर
वाहन चालक का नाम व पता
प्रवेश पुत्र मिठ्ठन सिंह निवासी जोशियारा उत्तरकाशी (उम्र 31वर्ष)