



ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के समीप थाना देवप्रयाग के अंतर्गत एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार सवार लक्ष्मण झूला ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति इस दुर्घटना में मौत हो गई। कड़ी में मशक्कत के बाद इस व्यक्ति के शव को गहरी खाई से बाहर निकल गया।
शनिवार की दोपहर थाना देवप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि कोडियाला से आगे महादेव चट्टी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ब्यासी से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि इर्टिगा कार लक्ष्मणझूला क्षेत्र से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, जो तोताघाटी के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु ही गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ की ढालवाला फ्लड टीम द्वारा विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति के शव को घटनास्थल से कौडियाला तक राफ्ट में लाया गया। तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस दुर्घटना में मृतक की पहचान तुषार गोयल (36 वर्ष)पुत्र श्री मुकेश गोयल,उम्र लगभग निवासी- जौ॑क गांव लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।


