



ऋषिकेश:
नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने गोवेर्मेंट प्राथमिक विद्यालय रायवाला में निर्धन,असहाय और अनाथ बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर अध्यापक आलोक सैनी ने बताया की इनमें अनेक छात्र-छात्राओं ऐसे हैं जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं। कई छात्र-छात्राओं में किसी की माता नहीं है, किसी के पिता नहीं है और कई छात्र-छात्राओं के माता-पिता दोनों ही नहीं है। जिनकी देखभाल उनकी दादी य घर के अन्य सदस्य करते हैं। यह बच्चे हॉस्टल की तरह विद्यालय में ही रहते हैं। इस दौरान 100 छात्र – छात्राओं को स्कूल बैग,पेस्टी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट,टॉफी डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट सहसंस्थापक नूपुर गोयल जी और अध्यापक आलोक सैनी जी प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे।


