
– प्रदर्शनकारियों ने कार्यक्रम के भाजपाईकरण का आरोप लगाया, पुलिस को देना पड़ा दखल
हरीश तिवारी, ऋषिकेश
लोकसभा चुनाव में अंकिता भंडारी हत्याकांड और अग्निवीर योजना का विरोध हर तरफ गूंज रहा है। बीते दिनों कांग्रेस की स्टार प्रचारक राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जनसभाओं के माध्यम से इन मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला बोल चुकी है। देश के सर्वश्रेष्ठ चैनल का दावा करने वाले चैनल के चुनावी डिबेट शो में भी यह मामला गूंजा। ऋषिकेश की डिग्री कॉलेज में चुनाव पर चर्चा होनी थी। कांग्रेस लोग आमंत्रित भी किए गए थे, आरोप है कि उन्हें डिबेट से दूर रखा गया। चैनल का हेलीकॉप्टर मैदान में उतरा और वही कार्यक्रम शुरू हो गया। जिस पर संबंधित लोग उखड़ गए और वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। अंकित भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम बताओ अग्निवीर योजना वापस लो जैसे नारे गूंजने लगे। उधर भाजपा के लोगों ने भी मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। चैनल की सिक्योरिटी और पुलिस ने मामले को काबू करने की कोशिश की। किसी तरह से एक घंटे बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हो पाया।
इस डिबेट शो में कांग्रेस व भाजपा के बीच मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के लोग सहित अन्य सामान्य वर्ग के लोग को बुलाया गया था। कांग्रेस नेता राजपाल खरोला,रवि कुमार जैन, ललित मोहन मिश्र ने बताया कि आमंत्रण के अनुसार हम लोग भी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। 11:00 कार्यक्रम शुरू होना था चैनल का हेलीकॉप्टर कॉलेज मैदान में उतरा। हेलीकॉप्टर से चैनल की एंकर और बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल उतारे। थोड़ी ही देर में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी यहां पहुंच गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हम दूर खड़े रहे, कार्यक्रम शुरू हो गया। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गले में भाजपा का पट्टा डालकर कार्यक्रम में शामिल होने आए, आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। हमने इस बात का विरोध किया। जिस पर चैनल की सिक्योरिटी और पुलिस ने हमें रोक कर किनारे खड़ा कर दिया। जिस पर गुस्साई भीड़ के बीच चैनल की महिला एंकर को भी डिबेट शो को जारी रखने में कठिनाई हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैनल की टीम को लेकर आये हेलीकॉप्टर के निकट भी जमकर खरी खोटी सुनाई। आक्रोशित जनता गोदी मीडिया के खिलाफ भी भड़ास निकालती नजर आई। प्रदर्शन करने वालों में राधा रमोला, मधु जोशी, रामविलास रावत अभिनव मलिक, लोकपाल कैनतुरा, दीपक धामंदा,सरोजिनी थपलियाल, मनोज गोसाई, जतिन जाटव, मुकेश जाटव आदि शामिल रहे।
साल 2022 में ऋषिकेश के पास चीला नहर में अंकिता भंडारी को मारकर फेंक दिया था। अंकिता वनन्तरा रिसॉर्ट में काम करती थी। इस हत्याकांड में भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन लोग पौड़ी जेल में बन्द हैं। अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम प्रमुखता से सामने आया था। वीआईपी के खुलासे व सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस व परिजन लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। अंकिता की मां ने तो कथित वीआईपी का नाम लेकर मामले का खुलासा नहीं होने पर तीखे आरोप भी लगाए थे। इस लोकसभा चुनाव में अंकिता भंडारी हत्याकांड काफी गर्मा चुका है।