ब्यूरो, ऋषिकेश
थाना मुनिकीरेती के खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहा में ईंट से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर दीवार में घुस गया। दुर्घटना में चालक और परिचालक को मामूली चोट आई। जिसे मौके पर उपचार कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया। गनिमत रही की रात होने के कारण यहां पर ट्रैफिक नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो में देखे कैसे घुसा ट्रक दीवार में
मुनिकीरेती के खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहा में शनिवार की देर रात भद्रकाली की दिशा से आ रहा है एक ट्रक बेकाबू होकर तिराहा को पार कर सामने दीवार में घुस गया। इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इंस्पेक्टर रितेश आ शाह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन के भीतर से ड्राइवर गुरदेव सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार और उसके हेल्पर गुरु चरण निवासी वीरभद्र ऋषिकेश को बाहर निकाल। दोनों को हल्की चोट आई है। घटनास्थल पर पलट गए ट्रक को किसी तरह से हटाकर यहां स्थिति सामान्य की गई।