

– केदारनाथ धाम के लिए सर्वाधिक 69543 यात्रियों ने कराया पंजीकरण
ब्यूरो, ऋषिकेश
इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से विधिवत शुरू हो गया। पहले दिन चार धाम और श्री हेमकुंड साहिब के लिए कुल 201851 यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया।
चार धाम यात्रा में इस वर्ष भी यात्रियों के आनलाइन और भौतिक पंजीकरण करने की जिम्मेदारी एथिक्स इन्फोटेक को सौंपी गई है। अभी सिर्फ आनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है। भौतिक पंजीकरण के लिए ऋषिकेश में अभी केंद्र की शुरुआत नहीं हुई है।
अपर आयुक्त गढ़वाल व उपाध्यक्ष चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए आनलाइन पंजीकरण खोल दिया गया है।
पहले दिन यमुनोत्री के लिए 35356 गंगोत्री के लिए 36111 केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 69543, बद्रीनाथ के लिए 58685, श्री हेमकुंड साहिब के लिए 2156 यानी कुल 201851 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया। श्रद्धालुओं के भौतिक पंजीकरण के लिए चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में आठ काउंटर बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकता के अनुसार चार धाम यात्रा मार्गों पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।