



– सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वन विभाग खाली भूमि को ले रहा है कब्जे में
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
उच्चतम न्यायालय की ओर से पशु लोक सेवा समिति से आवासीय क्षेत्र को छोड़कर खाली भूमि को कब्जे में लेने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद वन विभाग इस तरह की भूमि को कब्जे में ले रहा है। आबादी क्षेत्र में वन विभाग की दस्तक से बड़ी आबादी के लोग दहशत और गुस्से में है। जगह-जगह पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग की टीम अपने काम में जुटी है। मौके पर भारी भीड़ इस कार्रवाई का विरोध भी कर रही है। भाजपा से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आमजन के पक्ष में कार्रवाई रुकवाने का आग्रह किया है।
भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया और महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने राजधानी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनके समक्ष यह मांग रखी की ठोस नीति बनाने तक तत्काल सर्वे की कार्रवाई रोकी जाए। सुप्रीम कोर्ट में स्थानीय लोगों के हक की रक्षा करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में ठोस नीति बनाते हुए मुख्य सचिव को इस तरह की कार्रवाई से फिलहाल रोकने के लिए आदेशित करने की मांग की है।
शनिवार को भाजपा के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया एवं महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए बताया कि क्षेत्र में हजारों की आबादी निवास कर रही है। जमा-पूंजी खर्च कर लोगों ने न सिर्फ जमीन खरीदी है, बल्कि आवासों का भी निर्माण किया है। अचानक वन विभाग की सर्वे की कार्रवाई से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुख्य सचिव को सरकार की तरफ से ठोस नीति के साथ ही समाधान निकालने तक जमीनी कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई में सरकार की तरफ से स्थानीय लोगों के हक की रक्षा करने की मांग की।
उन्होंने राज्य मंत्रीमंडल की आपात बैठक कर प्रस्ताव पारित कर प्रभावित क्षेत्र को वन श्रेणी से बाहर रखने का भी अनुरोध किया। राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। वहीं, महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों की जीवन की पूरी कमाई लगी है। उन्हें हक दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है। मौके पर बीजेंद्र सिंह, सुभाष वाल्मीकि, प्रदीप कुमार, त्रिलोक सिंह, चंदन सिंह नेगी, अविनाश सेमल्टी, निखिल बर्थवाल, दिनेश शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, गुरविंदर आदि मौजूद थे।
