



ऋषिकेश: नगर तथा आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से बहुमंजिला और मानक के विपरीत हो रहे भवन निर्माण को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध जताया है। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में रविवार को हरिद्वार मार्ग पर एमडीडीए और उसके स्थानीय अधिकारियों का पुतला फूंका।
हरिद्वार रोड कोयल घाटी में रविवार की शाम युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण और उसके अधिकारी जनहितों की अनदेखी कर रहे हैं। सामान्य व्यक्ति के निर्माणाधीन आवासीय भावनों को तो सील कर दिया जाता है। लेकिन, मानकों के विपरीत क्षेत्र में हो रहे बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण को नहीं रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स रोड पर हाल में ही एक बहुमंजिला निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार की लापरवाही से एक फल विक्रेता की जान खतरे में पड़ गई थी। यहां पर ट्रॉली गिरने से यह हादसा हुआ था। बिना सुरक्षा मानकों के निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने हालात न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पुतला फूंकने वालो में भाजपा महामंत्री नितिन सक्सेना, अंकुश चौधरी,मोहित बिट्टू,अनिरुद्ध शर्मा,आशीष राजभर,आयुष चौधरी,युवराज चौधरी,तेजपाल जाटव,प्रियांशु भट्ट,रवि कुमार,विशाल,आकाशसैनी,दीपांकर,विनेश,रोहित,देव कश्यप,शिवम सेमवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


