



– नेशनल हाईवे डिवीजन,वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमों ने किया संयुक्त निरीक्षण
ब्यूरो,ऋषिकेश
नेपाली फार्म श्यामपुर से लेकर ढलवाला तक लगने वाले रोजमर्रा के जाम से मुक्ति के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेपाली फार्म से ढालवाला तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। बीते वर्ष विभागीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद के निर्माण की घोषणा की थी। सोमवार को तीन विभागों की टीम ने योजना के निर्माण स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। संयुक्त सर्वेक्षण की रिपोर्ट शीघ्र संबंधित मंत्रालय को भेजी जाएगी।

नेपाली फार्म से ढालवाला तक एलिवेटेड फ्लाइट ओवर प्रस्तावित है। जिसका संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। सोमवार सुबह 10:30 बजे करीब संबंधित विभागों नेशनल हाईवे, वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम के अधिकारियों ने सोंग नदी से नेपाली फार्म होते हुए तीन पानी तक स्थल निरीक्षण किया।
एनएच खंड डोईवाला के सहायक अभियंता मनोज राठौर ने बताया कि समस्त विभागों की आख्या लेकर व संबंधित विभागों द्वारा आपस में मंथन किए जाने के बाद मिनिस्ट्री को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एनएच खंड डोईवाला से अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौर, जेई कश्यप कुमार, जेई विकास बडोला व वन विभाग से राजाजी नेशनल पार्क की वन्यजीव प्रतिपालक सरिता भट्ट, रेंजर महेश सेमवाल, वन दरोगा आशीष गौड़, रंजीत रावत, आरक्षी प्रशान्त रावत व विक्रम पुंडीर मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व विभाग से निरीक्षक सुनील चौधरी, उप निरीक्षक मोहम्मद रिजवान, उप निरीक्षक शोभाराम जोशी आदि भी उपस्थित रहे।


