



सीमा डेंटल कॉलेज में रक्तदान शिविर, 114 ने किया रक्तदान
ब्यूरो,ऋषिकेश
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश, अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ब्रांच, ऋषिकेश एवं ब्लड बैंक एम्स ऋषिकेश क संयूक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। इस दौरान 114 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन ब्रांच, ऋषिकेश की अध्यक्ष नूतन अग्रवाल, सचिव रचना गर्ग, नेत्रदान प्रमुख सुनिता अग्रवाल, ब्लड बैंक एम्स ऋषिकेश के डा. रोहन (जेआर) एवं उप प्रधानाचार्य डा. अनिल ढिंगरा ने किया।
सीमा डेन्टल कॉलेज एवंहास्पिटल के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता ने संस्थान में कार्यरत अध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्रों को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक बूंद रक्त किसी को जीवन प्रदान कर सकता है अर्थात रक्तदान का मतलब है जीवनदान। देश में हजारों लोग इसलिये भी असमय काल का ग्रास बन जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता।
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक जरूरत है जिसके लिये हम सभी को प्रयास करना चाहिये इसी कड़ी में संस्थान में इस शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि यह शरीर में नयी रक्त कोशिकाओं को बनने के लिये प्रेरित करता है।
अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ब्रांच, ऋषिकेश की अध्यक्ष नूतन अग्रवाल ने रक्तदान के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हये कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम नियमित रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने सीमा डेन्टल कॉलेज प्रबंधन एवं ब्लड बैंक एम्स ऋषिकेश की टीम का धन्यवाद करते हुये कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि समाज में आज की सेवा व मानवता की भावना जीवित है।
सीमा डेन्टल कॉलेज के ओरल एवं मैकि्सियोफेसियल सर्जरी विभाग कें विभागाध्य्ष डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 114 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान से पहले सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ऋषिकेश की सचिव रचना गर्ग, सुनीता अग्रवाल, नेत्रदान प्रमुख, ब्लड बैंक एम्स ऋषिकेश के डा. रोहन ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डा. ज्योत्सना सेठ, प्रोफसर प्रोस्थोडोंन्टिक्स, डा. प्रेरणा जोशी, लैक्चरर पैरियोडोन्टोलोजी का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को जलपान के साथ-साथ प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।


