
– उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का कार्यकारिणी विस्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के संगठन विस्तार की कड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ऋषिकेश के एक होटल में किया गया, जिसमें डोईवाला एवं ऋषिकेश विधानसभा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से बॉबी रांगड एवं यशपाल सिंह असवाल को जिला उपाध्यक्ष, गौतम राणा को जिला महामंत्री चुना गया। इसके अतिरिक्त कस्तूरी चौहान प्रमिला बिष्ट को महिला कार्यकारिणी सदस्य एवं विनोद सिंह नेगी को मीडिया प्रभारी चुना गया। महासचिव मोहित डिमरी ने कहा कि राज्य में जनता के मुद्दों पर संघर्ष करने वाले विकल्पों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हमारी लड़ाई जनहित की है। डोईवाला और ऋषिकेश की कार्यकारिणी से उम्मीद है कि ये क्षेत्र अब परिवर्तन की दिशा में मजबूत आधार बनेंगे।
पूर्वी देहरादून अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि पूर्वी देहरादून के संगठन विस्तार से मोर्चा को जमीन पर मजबूती मिलेगी। डोईवाला और ऋषिकेश दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जहां युवाओं और पूर्व सैनिकों का विशेष योगदान रहा है।
पछवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान ने कहा कि चकराता, सहसपुर और विकासनगर में काफी तादात में लोग हमसे जुड़ रहे हैं और पछवादून की जनता ने दिखा दिया कि जनता विकल्प चाहती है। मंच संचालन संयुक्त रूप से प्रमोद काला एवं हिमांशु रावत द्वारा किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान, दिनेश चंद मास्टर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कुसुम जोशी, सुधीर राय, शशी रावत आदि ने भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में प्रवक्ता हिमांशु रावत, पछवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान, पूर्व मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, सुधीर राय रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम जोशी, उषा डोभाल, शशि रावत, लाल मणि रतूड़ी, राकेश बिष्ट, मनोज कोठियाल नरेंद्र सिंह नेगी, गोपाल रावत, जय कृष्ण अन्थवाल, राहुल रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।