
ऋषिकेश: नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 12,776 रैंक लाने पर वंश गर्ग व नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 23 हजार रैंक लाने पर वंश राणा को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व कांग्रेस जनों ने प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि इंद्रा नगर निवासी वंश गर्ग ने नीट परीक्षा में 12776 रैंक लाने पर व खैरी कलां श्यामपुर निवासी वंश राणा ने नीट परीक्षा में 23 हजार रैंक लाने पर केवल अपना नहीं अपने माता-पिता के साथ साथ ऋषिकेश वासियों का भी नाम रोशन किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों मेधावियों का प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र से अभिनंदन किया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता जितेंद्र रमोला ने कहा कि वास्तव में शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इस अंग से किसी भी बालक व बालिकाओं को वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते है। ताकि हम जीवन का हर एक लक्ष्य हासिल कर सकें। मौके पर सूरत सिंह कोहली, राजेंद्र कोठारी, अरविंद, खेरी खुर्द उपप्रधान रोहित नेगी, विजयपाल पंवार, तरुण त्यागी आदि मौजूद थे।