



ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी
ब्यूरो ऋषिकेश: ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में आबकारी विभाग की अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में शराब और लोग पकड़े जा रहे हैं, शराब बेचने वाले फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस अवैध धंधे को अपना लिया है। आबकारी टीम को गच्चा देने के लिए महिलाएं शरीर के ऊपर शराब के टेट्रा पैक बांधकर तस्करी कर रहे हैं। मंगलवार की शाम आबकारी विभाग की टीम ने देहरादून रोड सात मोड के समीप तीन महिलाओं को रोका। एक महिला ने अपने कपड़ों में बड़ी संख्या में शराब के टेट्रा पैक बांध रखे थे। इसके साथ दो अन्य महिलाओं के पास चार बड़े बैग बरामद हुए हैं। मौके से कुल पांच पेटी देशी शराब बरामद हुई है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आबकारी टीम ऋषिकेश स्टाफ के साथ सात मोड ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रोड चेकिंग के दौरान तीन महिलाओं राखी पत्नी सचिन निवासी नई जाटव बस्ती, कृष्णा देवी पत्नी राजू निवासी नई जाटव बस्ती, सिम्मी पत्नी टीटू जाटव बस्ती को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 225 पाउच टेट्रा पैक माल्टा कुल 05 पेटी देशी शराब बरामद कर अभियुक्ताओं के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।,महिलाओं द्वारा शराब तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया गया है,शराब को छुपाने के लिए विशेष प्रकार के कपड़े सिले गए है,शराब को अपने शरीर में बांधकर लाया जा रहा था,जिसे टीम द्वारा चुस्ती दिखाते हुए भांप लिया गया ।
टीम में प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक,पान सिंह राणा उप आबकारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश,दीपा डोबरियाल प्रधान आबकारी सिपाही व अंकित कुमार,आशीष चौहान आबकारी सिपाही शामिल रहे।


