




✍🏻 युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य, निकटवर्ती चिकित्सालय सहित एम्स ऋषिकेश में बेड आरक्षित
✍🏻 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना
देहरादून। मंगलवार को बादल फटने से उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी थाना हर्षिल के अंतर्गत खीर गाढ़ में अपराहन लगभग 1.50 बजे अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा आ गया। जिस कारण कई भवनों, होटल एवं दुकानों के क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ, अगिनशमन विभाग, सेना तथा सथानीय प्रशासन व अन्य बचाव दलों द्वारा राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।
इस बींच वायु सहायता के लिए एयरफोर्स सेमी सम्पर्क किया गया है। निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालयों व एम्स, ऋषिकेश में बेड आरक्षित कर दिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस को क्रियाशील किया गयाहै। खतरे को देखते हुए सथानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी मूख्य सचिव आरके सुधांशु ने प्रधानमंत्री कार्यालय तथा
गृह मंत्रालय को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है। आरके सुधांशु
नैं बताया कि केंद्र सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में हरसंमव मदद का आशवासन दिया है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ लगातार समन्चय किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी मुख्य सचिव आरके सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, एडीजी
एपी अंशुमान तथा आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी के साथ ही अन्य अधिकारियों ने राज्य आपातकालीन परिचालन कंद्र पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों जानकारी ली। सभी अधिकारी वर्तमान में एसईओसी में उपस्थित और लगातार राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
अधिकारीगणों ने धराली कें आसपास अस्पतालों, हेलीपैड, राहत शिविरों तथा आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की जानकारी
लेते हुए आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त राहत और बचाद दलों को रवाना किया।
बीआरओ तथा लोक निर्माण विभाग को जल्द मार्ग को खुलवाने कें निर्देश दिए गए हैं। हर्षिल पीएचसी, भटवाडी पीएचसी, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में
घायलों के उपचार लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर लीगई हैं।
एनडीआरएफ के 50 जवान दिल्ली से भेजे गए हैं। 15 जवान देहरादून से रवाना किए गए हैं। एसडीआरएफ के 30 जवान गंगोत्री से रवान किए गए हैं, जबकि 45 जवान देहरादून से भेजे गए हैं। आईटीबीपी के 30 जवानों को राहत और बचाव कार्यों क लिए भेजा गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से 2 एमआई हेलीकॉप्टर तथा
01 चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए वायु सेना को अनुरोध पत्र भेज दिया गया
है। यूकाडा के 2 हेलीकॉप्टर भी राहत और बचाव कार्यों के लिए भेजे
जाने हेतु तैयार हैं। मौसम अनुकूल होने पर वायु सहायता पहुंचाई जाएगी।
————————
प्रधानमंत्री ने ली घटना की जानकारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जन-धन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

