ब्यूरो, ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार की शाम रेलवे की पटरी के किनारे एक बुजुर्ग के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने बुजुर्गों को एम्स हास्पिटल पहुंचाया। जहां तक उन्हें उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार की शाम पुलिस चौकी श्यामपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जेजे ग्लास फैक्ट्री के पीछे रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर अत्यधिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी किनारे अत्यधिक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा है। जिसको 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डाक्टर ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति का नाम पता सुरेंद्र (74 वर्ष) पुत्र बख्तावर निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश है। जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया।