– कमिश्नर गढ़वाल और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
– मुख्य सचिव उत्तराखंड ने सभी राज्यों के सीएस और डीजीपी को यात्रा गाइडलाइन संबंधी पत्र भेजा
हरीश तिवारी,ऋषिकेश
उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा पूरे उफान पर है। धामों पर निश्चित संख्या से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं। ऋषिकेश के भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में रोका जा रहा है। यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से ऋषिकेश में श्रद्धालुओं का भौतिक यानी आफलाइन पंजीकरण दो दिन से रोका हुआ है। यात्रा ट्रांजिट कैंप सहित यहां के धर्मशाला में बड़ी संख्या में यात्री रुके हुए हैं। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय के अनुसार अभी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। इसलिए इस पंजीकरण को शुक्रवार तक के लिए रोका गया है। हालात सामान्य होते ही पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा।
चारों धाम के कपाट खुल जाने के बाद यात्रा ने पहले सप्ताह में ही तेजी पकड़ ली है। श्रद्धालुओं के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। ऋषिकेश के यात्रा ट्रांसिट कैंप में 18 काउंटर खोलकर यात्रियों का भौतिक यानी आफलाइन पंजीकरण किया जा रहा था। धामों पर निर्धारित संख्या से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालात को देखते हुए यात्रा प्रशासन संगठन ने ऋषिकेश में मंगलवार से आफलाइन पंजीकरण रोक दिया था। अभी शुक्रवार तक इसे रोका जाएगा। आनलाइन पंजीकरण करने वाले कई यात्री ऐसे हैं कि जिनके दर्शन की तिथि एक सप्ताह बाद है, वह धामों के लिए रवाना हो रहे हैं। ऐसे सभी यात्रियों को परिवहन विभाग की ओर से बनाई गई भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर रोक कर वापस भेजा जा रहा है। जिस कारण भारी गर्मी में वहनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालत यह है कि भद्रकाली से लेकर दो किलोमीटर पहले नटराज चौक तक वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। राजधानी से आने वाले सभी बड़े अधिकारियों ने इस मंजर को देखा है।
हालात का जायजा लेने के लिए कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगनयाल भद्रकाली चेक पोस्ट पहुंचे।
कमिश्नर गढ़वाल ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो उसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी धामों पर अत्यधिक भीड़ बढ़ गई है। व्यवस्था बनाने में परेशानी आ रही है। यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए आफलाइन पंजीकरण रोक दिया गया है। गुरुवार तक यहां पंजीकरण नहीं होगा। यदि स्थिति सामान्य होती है तो पंजीकरण खोलने पर विचार किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आनलाइन पंजीकरण करने वाले दिन श्रद्धालुओं के दर्शन का सलाट एक सप्ताह बाद है, वह आज से ही विभिन्न धर्मों के लिए रवाना हो गए हैं। इन सभी को ऋषिकेश में रोका जा रहा है। ट्रांजिट कैंप सहित आसपास धर्मशालाओं व अन्य स्थानों पर यात्रियों के रोकने की व्यवस्था की गई है। ट्रांजिट कैंप में प्रशासन की ओर से विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए भोजन की दोनों समय व्यवस्था की गई है।
कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बुधवार को मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों को उनकी ओर से और विभिन्न राज्यों के डीजीपी को उत्तराखंड के डीजीपी की ओर से पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी यात्री को बिना रजिस्ट्रेशन ना जाने दिया जाए। सभी लोग उत्तराखंड सरकार की ओर से यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जेआर जोशी, एडीएम टिहरी केके मिश्रा, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी,पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह, एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय, प्रवर्तन मोहित कोठारी,पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर अस्मिता मंमगाई भी मौजूद रहे।