– थाना लक्ष्मण झूला के नीलकंठ पैदल मार्ग पर महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
हरीश तिवारी,ऋषिकेश
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर पिछले शनिवार को एक महिला की गला घोटकर कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिला और एक पुरुष को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। उसकी यहां लाकर हत्या करने की योजना बनाई गई थी।
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग से कुछ दूरी पर पुलिस ने बीते शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया था। इसकी पहचान नहीं हो पाई थी। महिला की गला घोट कर हत्या की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड के नारायण के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में सीआईयू कोटद्वार के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया था। सीमावर्ती क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तो पता चला कि 24 मई को उक्त महिला उसके साथ कुछ लोग नीलकंठ मंदिर में दर्शन के पश्चात पैदल मार्ग से लक्ष्मण झूला की ओर जाते हुए दिखाई दिए। जिनकी पहचान के लिए कई कमरों की फूटेज ली गई। जांच में आगे पता चला कि एक पुरुष और तीन महिलाएं एक हरियाणा नंबर की एसयूवी गाड़ी से जानकी पुल के पास उतरते हुए दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर सोमवार को उक्त गाड़ी को फाजिलपुर मानेश्वर, गुरुग्राम से पकड़ा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गाड़ी के स्वामी अशोक ने बताया कि 24 मई को वह अपने ड्राइवर अमित के साथ ऋषिकेश गए थे। मेरे जानने वाले ओमवीर और उसकी रिश्तेदार तीन अन्य महिलाओं को हम ऋषिकेश ले गए थे। परंतु ऋषिकेश से वापस आते हुए ओमवीर के साथ दो महिलाएं वापस गाड़ी में आई। उनके द्वारा बताया गया कि अनीता नाम की महिला अपनी रिश्तेदारी में ऋषिकेश की रुक जाएगी। पुलिस की टीम ने तमाम जांच पड़ताल करने के बाद इस घटना में शामिल ओमवीर पुत्र राजकुमार, ममता उर्फ अनीता पत्नी महेंद्र यादव और बबीता पत्नी रंजीत यादव निवासी रजनी करमपुरा थाना किसली जिला गिरिडीह को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
——————
ऐसे बुना हत्या का ताना-बाना
थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अनीता देवी (28 वर्ष) पत्नी उमेश यादव निवासी करमपुरा, थाना तीसली, जिला गिरिडीह है। जिसके बबीता के पति रंजीत यादव के साथ अवैध संबंध थे। इस कारण रंजीत अपनी पत्नी बबीता के साथ अनावश्यक मारपीट करता था। बबीता और उसकी ननद ममता उर्फ अनीता काफी परेशान रहती थी।
पुलिस ने बताया कि रंजीत की बहन ममता और अनीता जो गुरुग्राम में घरों में खाना बनाने का काम करती थी, एक कोठी में वह काम करती थी। वहीं पर ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फरूख नगर, जिला गुरुग्राम हरियाणा ड्राइवर की नौकरी करता था। ओमवीर के ममता उर्फ अनीता से अवैध संबंध थे। इस कारण ओमवीर को ममता ने अपनी परेशानी बताई। पूछताछ में आरोपीयों ने आगे बताया कि ओमवीर ममता उर्फ अनीता और बबीता ने अनीता पत्नी उमेश यादव को मारने की योजना बनाई। ममता ने पहले अपने भाई रंजीत, भाभी बबीता और मृतक अनीता और बच्चों को अपने पास सेक्टर 15 गुरुग्राम में अपने पास बुलाया, फिर ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन का प्लान बनाया। इस पर ओमवीर ने अपने पड़ोसी अशोक से यह कहकर गाड़ी मांगी कि मैं अपने परिवार के साथ नीलकंठ जा रहा हूं। यहां आने के बाद अशोक और अमित जानकी पुल के पास ही रुके, बाकी चारों लोग नीलकंठ दर्शन के पश्चात वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता ममता और ओमवीर ने अनीता पत्नी उमेश यादव की ममता के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। उसके शव को झाड़ियां में फेंक दिया। उसके बाद यह जानकीपुल पहुंचकर अशोक के साथ उक्त गाड़ी से वापस गुरुग्राम चले गए।