– अमित ग्राम गुमानीवाला क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने को लेकर ग्रामीण भड़के
ब्यूरो, ऋषिकेश
श्यामपुरके अमित ग्राम गुमानीवाला में रायवाला शराब के ठेके की उप शाखा खोलने को लेकर एक माह पूर्व जबरदस्त आंदोलन हुआ। प्रशासन ने घुटने टेक ते हुए एक नहीं जनपद की जितनी भी ठेके से संबंधित उप शाखाएं खोलने के आदेश को रोक दिया था। जिला आबकारी अधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया था। इस मामले में आबकारी विभाग और जिला प्रशासन वादा खिलाफी करता नजर आ रहा है।
एक बार फिर अमित ग्राम गुमानीवाला क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने को लेकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और शराब की दुकान बंद करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन करने वालों ने आबकारी विभाग और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर मौके पर माहौल शांत करने का प्रयास किया।
मंगलवार को रायवाला अंग्रेजी शराब की दुकान की उप दुकान मंशा देवी तिराहे के पास खोलने की खबर ग्रामीणों को लगी। जिसके बाद देखते ही देखते क्षेत्र के लोग इकट्ठे हुए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को रोकने का शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स की कमी के कारण प्रदर्शन लगातार जारी रहा। प्रदर्शन बढ़ता देख शासन – प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आखिरकार प्रदर्शनकरियों ने चेतावनी दी कि अगर गुमानीवाला और मंशा देवी क्षेत्र के आसपास शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रर्दशनकारी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि सरकार पहले ही अमित ग्राम में कचरा निस्तारण प्लांट जबरदस्ती आबादी के क्षेत्र में लगाने का काम कर चुकी है। अब शराब की दुकान जबरदस्ती खोलने रही है। विपिन पंत ने कहा कि इस शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ेगी। बाहर के लोग आएंगे और विवाद होगा, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ेगा। युवा वर्ग को सरकार नशे से बचने की बात करती है, लेकिन उनके सामने जब शराब की दुकान होगी, तो उनको नशे से कैसे बचाया जाएगा यह बड़ा सवाल खड़ा है। कहा कि शराब की दुकान क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए जितने भी धरने प्रदर्शन करने पड़ेंगे ग्रामीण करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Related Stories
December 11, 2024