
– श्री देव सुमन कैंपस ऋषिकेश प्रशासन के खिलाफ छात्र संघ ने खोला मोर्चा
ब्यूरो ऋषिकेश
रेलवे रोड की वह सरकारी भूमि जो डिग्री कॉलेज की संपत्ति थी और पिछले कई दशक से अवैध कब्जा का शिकार हो रही थी। न्यायालय में लंबी लड़ाई के बाद यह जमीन महाविद्यालय प्रशासन को मिली। इसी जमीन पर प्राइवेट पार्किंग खोल दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र संघ पदाधिकारीयों ने सवाल खड़े किए हैं। छात्र संघ अध्यक्ष ने शनिवार को इस मामले में कार्रवाई की बात कही।
रेलवे रोड पर नीरज भवन के समीप राजकीय महाविद्यालय की अपनी भूमि है। जिस पर कबाड़ के कारोबारी और लकड़ी के कारोबारी का वर्षों से अवैध कबजा रहा है। महाविद्यालय प्रशासन इसको लेकर न्यायालय में लंबी लड़ाई लड़ता रहा है। आखिर में कोर्ट के आदेश पर इस भूमि को खाली करना पड़ा। महाविद्यालय प्रशासन ने इसमें अपनी बाउंड्री कर गेट लगा दिया था।
शुक्रवार को यहां नजारा बदला हुआ था। कई छोटी गाड़ियां संबंधित भूखंड के भीतर खड़ी की गई थी। गेट पर श्री दादू आश्रम कार पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ था। छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने श्री देव सुमन कैंपस ऋषिकेश के डायरेक्टर डॉ एमएस रावत से बातचीत की, अध्यक्ष ने बताया कि उनका यह जवाब था कि हमने दिन के लिए संबंधित संस्था को जगह पार्किंग के लिए दी है। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से सरकारी संपत्ति को किसी भी संस्था को स्थाई या अस्थाई रूप से नहीं दिया जा सकता। इस मामले में शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।