ब्यूरो,ऋषिकेश
वाल्मीकि बस्ती में निर्माणाधीन एक हेल्थ केयर सेंटर की तृतीय तल पर बना रही दीवार अचानक टूट के गिर गई। वहां से गुजर रहे दो युवक मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और एमडीडीए से भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वाल्मीकि बस्ती में मुख्य मार्ग के किनारे ऑर्थोपेडिक एवं स्पाइन केयर सेंटर के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन स्वामी के द्वारा तृतीय तल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे तेज आंधी के बीच छत के ऊपर बना रही दीवार दीवार भर-भरा कर गिर गई। नीचे खड़ी दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है। बिजली और पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है।
वहां से गुजर रहे अंशुल 19 वर्ष और गुरप्रीत 18 वर्ष मलबे की चपेट में आ गए। अंशुल के हाथ में और गुरप्रीत के पैर में चोट आई। उन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिक एडवोकेट राकेश पारछा और सफाई नायक नरेश खैरवाल ने बताया कि घनी आबादी के बीच व्यावसायिक भवन का निर्माण हो रहा है। छत के ऊपर बिना कालम दीवार खड़ी की जा रही थी। भवन स्वामी को पूर्व में ही बता दिया गया था। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून और एमडीडीए को शिकायत पत्र भेजकर आबादी के बीच हो रहे व्यावसायिक भवन के निर्माण पर जांच और कार्रवाई की मांग की जाएगी।
Related Stories
December 11, 2024