

– देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
ब्यूरो, ऋषिकेश:
बापू ग्राम, मीरा नगर, शिवाजी नगर सहित नगर निगम की आंतरिक सड़कों का बुरा हाल है। यहां समझ में ही नहीं आता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। नगर निगम से संबंधित वार्डों के निवृतमान पार्षद अपने मतदाताओं को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति का कहना है कि यह स्थिति तब है जब शहरी विकास अनुभाग का दायित्व क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास है। संबंधित क्षेत्र की खराब सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आंदोलन के सूत्रधार सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद हटवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों, नगर निगम में शामिल नए क्षेत्र की गलियों और सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलकर लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। शासन प्रशासन को कई बार लिखा जा चुका है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
राष्ट्रीय जनता पावर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं। आवाज उठाने पर मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं। शासन प्रशासन आंदोलन को हल्के में न लें। धरना देने वालों में जेपी जोशी, संजय सिलस्वाल, जितिन माथुर, मोहित सेमवाल, अमित चौहान, धर्मवीर प्रजापति, हरपाल सिंह, राजेश पयाल, सुनील कुमार पाल, कमल किशोर कंडवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए।