
एसडीआरएफ ने चीला नहर से बरामद किया शव
संवाददाता,ऋषिकेश:
चीला शक्ति नहर में कुनाऊ पुलिया से मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे एक युवक ने नहर में छलक लगा दी। पानी में काफी दूर तक उसे बहते हुए देखा गया। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। पुलिस ने जब मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि अवसाद ग्रस्त युवक ने नहर में कूद कर जान दी है। ऋषिकेश के शिव एंक्लेव आवास विकास निवासी 31 वर्षीय शुभम पुत्र स्वर्गीय शरण नामदेव के रूप में मृतक की पहचान की गई। नहर के किनारे उसकी स्कूटी बरामद की गई।
लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि न्यायालय से संबंधित किसी वाद को लेकर शुभम अवसाद ग्रस्त था। उसने मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे अपने एक दोस्त को फोन किया और कहां की तुम मेरी मां का ख्याल रखना। मैं आज के बाद अब तुम्हें नहीं मिल पाऊंगा। साथ ही उसने अपनी स्कूटी नहर किनारे खड़े होने की भी बात कही। पुलिस के अनुसार शुभम अविवाहित था।