रानी पोखरी क्षेत्र में छह कनेक्शन काटे, 40000 वसूली
संवाददाता, ऋषिकेश:
अगर आपने पानी का बिल जमा नहीं कराया है तो तत्काल जमा कर लें, वरना जल संस्थान की टीम आपके घर का कनेक्शन काट देगी। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व जल संस्थान की टीम बकायादारों के यहां के यहां दस्तक दे रही है।
जल संस्थान रानी पोखरी द्वारा गठित राजस्व वसूली टीम ने घंमडपुर और रानी पोखरी क्षेत्र में बकाया दारों से 40 हजार रुपए वसूल किये तथा छह लोगों के बकाया जमा न करने पर पानी कनैक्शन काटा। टीम में राजस्व अधीक्षक प्रकाश लोधी, पम्प हाउस अधीक्षक दाताराम रियाल, विनोद,शिव प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024