ब्यूरो, ऋषिकेश:
शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शनिवार की रोज एक नाबालिक ने नवजात शिशु को जन्म दिया। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। संबंधित मामला रानी पोखरी थाना क्षेत्र से जुड़ा था। जिस पर महिला उपनिरीक्षक ने पोक्सो अधिनियम और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष रानी पोखरी संदीप कुमार ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रशासन की ओर से भेजी गई सूचना में बताया गया कि चिकित्सालय में रानी पोखरी क्षेत्र की एक नाबालिक ने नवजात शिशु को जन्म दिया है। मामले की जांच करने के लिए महिला उप निरीक्षक ज्योति को चिकित्सालय भेजा गया। नाबालिक से पूछताछ और आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद महिला उपनिरीक्षक की ओर से नाबालिक के साथ दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।
Related Stories
January 24, 2025