ऋषिकेश: पिछले कई माह से पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट के साथ व्यापारियों का कई बिंदुओं पर असहमति और विवाद चल रहा है। पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट से निरंतर संपर्क एवं संवाद का प्रयास हो रहा है, परंतु इसका निष्कर्ष कुछ नहीं निकल रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि ट्रस्ट के द्वारा बार-बार कभी 10 दिन कभी 15 दिन का समय लेकर विषय को लंबित किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों के बीच में चिंता तथा अविश्वास की भावना घर कर रही है। ट्रस्ट के द्वारा अंतिम समय 30 जून की वार्ता का समय दिया गया था परंतु फिर आगे समय बढ़ाने के लिए बोल दिया है इस तरह से वार्ता का माहौल नहीं बन पा रहा है। इन सब बातों को ध्यान रखते हुए संघर्ष समिति ने दिनांक 2 जुलाई को व्यापारियों के साथ एकत्रित होकर एक अंतिम अवसर देकर वार्ता को प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया। जिस तरह विषय को लंबित करने प्रयास किया जा रहा है यह ठीक नहीं है व्यापारियों एवं समाज की सहनशीलता की परीक्षा ना लें व्यापारी यदि शांति से एवं सामाजिक सौहार्द से विषय को हल करना जानता है तो वह संघर्ष का रास्ता भी अपनाना भी जानता है। शीघ्र सभी व्यापारी एक बड़ी बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे तथा अबकी बार आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु सभी ने संकल्प लिया। सभी व्यापारी नेताओं तथा व्यापारियों द्वारा ट्रस्ट के हीला हवाली वाले रवैया के प्रति नाराजगी व्यक्ति की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, संजय शास्त्री, एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि जैन, दीपक धमीजा,जितेंद्र आनंद, भारत भूषण कुंदनानी, पंकज चावला आदि शामिल रहे।
Related Stories
December 11, 2024