– गंगा आरती से नये लायनिस्टिक ईयर की करी शुरुआत
ब्यूरो,ऋषिकेश:
लायंस क्लब एक सामाजिक संस्था के रूप में पिछले कई सालों से समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करता रहता है । हर साल 1 जुलाई से नये सत्र की शुरुआत करता है । इसी क्रम में इस साल भी लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने नये सत्र की शुरुआत की।
जिसमे सुमित चोपड़ा अध्यक्ष, अभिनव गोयल सचिव, सागर ग्रोवर कोषाध्यक्ष ने अपना कार्यभार सम्भाला।
क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि हर साल 1 जुलाई को क्लब डॉक्टर्स डे एवं चार्टेड एकाउंटेड डे सेलिब्रेट करता आया है। इस साल भी क्लब द्वारा शहर के प्रतिष्ठित 12 डॉक्टर्स एवं 4 चार्टेड एकाउंटेड को सम्मानित किया गया । जिसमे क्लब के सदस्य द्वारा उनके प्रतिष्ठान में जाकर उनको सम्मानित किया।
क्लब सचिव अभिनव गोयल एवं सागर ग्रोवर ने बताया कि शाम को क्लब द्वारा गंगेश्वर घाट, 72 सीढ़ी घाट पर गंगा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन क्लब द्वारा किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अंकुर अग्रवाल, अतुल जैन, राही कपाड़िया, विनीत गुलाटी, अतुल सिंघल, अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर एवं अनुज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।