ब्यूरो,ऋषिकेश:
हीरालाल मार्ग से जुड़े आदर्श नगर के मुख्य नाको पर स्थानीय नागरिकों की समिति की ओर से गेट लगा दिए गए हैं। स्थानीय नागरिक की ओर से की गई शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी ने नगर निगम को इस पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
मालवीय मार्ग निवासी योगेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में अवगत कराया हीरालाल मार्ग, मनीराम मार्ग, रेलवे रोड से आदर्श नगर होते हुए कई आंतरिक मार्ग है, मुख्य मार्ग रेलवे रोड से जुडी हुई है। इस आदर्श नगर में जल संस्थान की पानी की टंकी है, जिससे नगर की जलापूर्ति के साथ नगर में कहीं भी लगने वाली आग के लिए फायर मिगेल की गाडियां भी पानी लेने आती जाती रहती हैं। साथ ही यहां पर जल संस्थान के कर्मचारियों के सरकारी क्वार्टर मी है। इन मार्गों में प्रतिदिन जनता हीरालाल मार्ग से रेलवे रोड की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ आती जाती रहती हैं।
पत्र में उन्होंने बताया कि इसी आदर्श नगर में बच्चों की शिक्षा हेतु तीन विद्यालय भी संचालित हो रहे है। गेट निर्माण से बच्चों के विद्यालय आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गई है। आदर्श नगर की सडकों का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाता हैं व नगर निगम द्वारा ही पथ प्रकाश की सुविधा प्रदान की जाती है। इस आदर्श नगर मे विद्युत विभाग द्वारा वहां के नागरिकों को विद्युत आपूर्ति के साथ ही पानी की टंकी के लिए भी विद्युत आपूर्ति की जाती है । आदर्श नगर के निवासियों द्वारा हीरालाल मार्ग, मनीराम मार्ग, रेलवे रोड से आदर्श नगर में जाने के सम्पर्क मार्गी पर अवैध रूप से गेट लगा दिये है । जो नियमानुसार गलत है। योगेश शर्मा ने मांग उठाई की उक्त स्थानों की स्थलीय जांच कर अविलम्ब वहां लगे हुऐ गेट को हटवाया जाए। उप जिलाधिकारी ने इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को तत्काल कार्रवाई के लिए लिखा है।