– गंगोत्री में पुलिस प्रशासन अलर्ट, हालात नियंत्रण में: आईजी गढ़वाल
उत्तरकाशी,ब्यूरो:
पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलधार वर्षा के कारण उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गंगोत्री धाम के स्नान घाट तक पानी पहुंच गया। यहां गंगा तट पर स्थित गेस्ट हाउस, आश्रम और अन्य पड़ाव स्थल को खाली कर दिया गया है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की तनाती कर दी गई है। आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र केएस नगन्याल ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ तैनात की गई है, स्थिति नियंत्रण में है।
गढ़वाल मंडल में मानसून के चलते बीते रोज यमुनोत्री क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण काफी नुकसान हुआ था। उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण शुक्रवार शाम से ही भागीरथी नदी के जलस्तर में वृद्धि होनी शुरू हो गई थी। प्रशासन की ओर से यहां अलर्ट जारी कर दिया गया था। शनिवार की सुबह गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। भागीरथी के किनारे गंगोत्री धाम का स्नान घाट पूरी तरह से जलमन हो गया। यहां नदी किनारे बने आश्रम, गेस्ट हाउस, को प्रशासन ने खाली कर दिया है।
धाम में नदी तट पर बनी भागीरथी शीला, लक्ष्मी मंदिर और गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है। गंगोत्री धाम मंदिर नदी से दूरी पर है, पुलिस प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के जरिए गंगा तट पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों को मंदिर परिसर में भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है, अभी तक हालात नियंत्रण में है।